पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी, कहा- पिता रिक्शा चलाया करते थे
Punjab New CM: चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जो राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यभार संभालने के बाद चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान छोटे मकानों के लिए पानी की मुफ्त आपूर्ति और बिजली के बिल में कमी करने का वादा किया. साथ ही कहा कि हमारी सरकार किसानों के बिजली बिल को माफ करेगी.
इसी दौरान चन्नी अपने गरीबी के दिनों को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक गरीब के बेटे को जो सम्मान दिया है, उसका उपकार वह जीवन भर नहीं उतार पाएंगे.
अपने संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए चन्नी ने कहा, ‘‘एक ज़माने में मेरे घर में छत नहीं होती थी. मेरी मां बाहर से मिट्टी लाती थीं और उसे दीवारों पर लेप दिया करती थीं. ऐसे गरीब परिवार के व्यक्ति को आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है.’’ दलित नेता ने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब वह रिक्शा चलाते थे. मेरे पिता भी रिक्शा चलाते थे.
इसी दौरान चन्नी भावुक हो गए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने उन्हें ढांढस बंधाया. चन्नी अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.
चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार बिजली बिल की दर में कमी करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी एक डॉक्टर है, मेरा भाई भी डॉक्टर है. मेरे घर में ये खुद कर्मचारी हैं. जब बिजली का बिल आता है तो मेरी पत्नी मुझसे कहती है कि उसकी जेब से पैसा निकल रहा है...ये बिल कम किये जाएंगे.’’
चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -