Purvanchal Express Way: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात, मिराज-सुखोई-जगुआर का टच डाउन, देखें तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया. इस एक्सप्रेस वे पर आज से लोग यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल इसे टोल फ्री रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.
इस एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले वायुसेना का विमान मिराज 2000 उतरा तो उसके पीछे पैराशूट भी खुला. विमान ने वहां से फिर उड़ान भरी. इसके बाद एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा. मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने जब हवाई करतब दिखाये तो वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे. इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग (उतरने) की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है.
लखनऊ से गाजीपुर के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज और 271 अंडरपास बनाए गए हैं.
इस एक्सप्रेस वे के बनने से करीब 10 घंटे में ही दिल्ली से गाजीपुर का सफर तय किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -