Pushpak Express Incident: किसी का पैर कटा तो किसी का सिर धड़ से अलग हो गया, काल के गाल में ले गई 'पुष्पक', तस्वीरें

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4.45 पर हुए ट्रेन हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, 40 लोग घायल हैं. इस दर्दनाक हादसे की जो तस्वीरें अब सामने आ रही हैं, वह डराने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तस्वीरों में कहीं किसी का पैर कटा हुआ पड़ा है तो कहीं हाथ. कहीं पर किसी का धड़ पूरा चकनाचूर पड़ा हुआ भी दिखाई दे रहा है. हालत यह थी कि शवों को पहचानना तक मुश्किल था.

हादसे की वजह एक अफवाह थी. ट्रेन जब पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच थी तो इसमें आग लगने की अफवाह फैली. इस दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई.
आग लगने के डर से घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए. किसी ने चैन खींची और फिर यात्री नीचे कूदने लग गए.
सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि जहां ट्रेन खड़ी थी, वहां शार्प टर्न था. शायद इसी वजह से कूदने वाले पैसेंजर्स को दूसरे ट्रैक पर ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -