एक्सप्लोरर
राधा रानी के पति पर बोल गए कथावाचक प्रदीप मिश्रा, भड़के प्रेमानंद महाराज! कह दी यह बड़ी बात
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा का सामना अभी संतों से नहीं पड़ा है. वह चार लोगों को घेर कर पैर पुजवाते हैं, इसलिए खुद को बड़ा भागवत प्रवक्ता समझने लगे हैं.

राधा रानी के पति को लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के दिए बयान पर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज भड़के हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ब्रह्म बोध का ज्ञान नहीं है इसलिए वह ऊपर वाले की निंदा कर रहे हैं.
1/11

राधा रानी को लेकर दिए गए कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर विवाद बढ़ गया है.
2/11

मध्य प्रदेश के कथावाचक ने कहा था कि कृष्ण की 16108 रानियों में राधा नाम नहीं है.
3/11

कथा सुनाने के दौरान प्रदीप मिश्रा बोले थे कि राधा के पति में कृष्ण का नाम नहीं है.
4/11

सीहोर के कथावाचक ने आगे दावा किया कि राधा रानी के पति का नाम अनयघोष है.
5/11

प्रदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि राधा की सास जटिला थीं और उनकी ननद कुटिला थीं.
6/11

कथावाचक आगे बोले राधा का विवाह ग्राम छाता में हुआ था. वह बरसाने की नहीं थीं.
7/11

वृंदावन (यूपी) के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज प्रदीप मिश्रा के बयान पर भड़के हैं.
8/11

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि प्रदीप मिश्रा मर्यादा नहीं जानते. उन्हें ब्रह्म तत्व का बोध नहीं.
9/11

वृंदावन के संत बोले कि प्रदीप मिश्रा ऐसा करके सिर्फ भगवान की निंदा कर रहे हैं.
10/11

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, श्री जी की अवहेलना करने वाले को कुछ पता नहीं है.
11/11

राधा रानी का राधिका नाम भी है. वह हिंदू धर्म की प्रमुख देवी और कृष्ण की संगिनी हैं.
Published at : 14 Jun 2024 09:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion