'जो मुस्लिमों का विरोध करे उसे...', नजरबंद किए जाने पर बोले राजा भैया के पिता, यूं जोड़े हाथ
15 जुलाई, 2024 को उदय प्रताप सिंह को उन्हीं के महल में तीन दिनों के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया गया. अफसरों के अनुसार, उदय प्रताप सिंह के साथ दर्जनभर समर्थक भी बुधवार (17 जुलाई) रात नौ बजे तक के लिए नजरबंद किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया के भदरी किला के बाहर फिलहाल पुलिस का कड़ा पहरा है और गेट पर नोटिस भी लगाया गया है. नजरबंद किए जाने के बाद उदय प्रताप सिंह ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि जो मुस्लिमों का विरोध करे, उसे अरेस्ट करो जैसे हमें किया.
शेखपुर गांव में ताजिया के रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर पर उदय प्रताप सिंह ने भंडारे का ऐलान किया था. मोहर्रम के दिन बंदर की बरसी पर उदय प्रताप सिंह के इस फैसले पर प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर एक्शन लिया और उन्हें नजरबंद किया.
उदय प्रताप सिंह बोले कि प्रशासन ने सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया. राजा भैया के पिता ने आगे बताया कि मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नए सिरे से गेट लगाने पर कोई रोक नहीं लगा रहा है.
हालांकि, प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन बोले कि कुछ मुद्दे होते हैं, जिनमें विवाद होने की आशंका रहती है. डीएम ने जानकारी दी कि उन्होंने राजा भैया के पिता को उन्हीं के महल के भीतर नजरबंद किया है. ऐहतियातन यह कदम उठाया गया है.
मोहर्रम का जुलूस बुधवार को निकाला जाएगा. कुंडा के सीओ अजीत सिंह के अनुसार, नजरबंद किए गए सभी लोगों के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो उनके हर क्रियाकलाप पर नजर रखेंगे. आदेश 17 जुलाई की रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा.
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भदरी की पूर्व रियासत के प्रमुख रहे हैं. उन्हें आज भी स्थानीय और अन्य लोग ‘राजा साहब’ कहकर पुकारते हैं, जबकि उनके पुत्र रघुराज प्रताप सिंह प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से लगातार सात बार के विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -