न्याय यात्रा के बीच लाल जिप्सी पर जब लालू के लाल संग राहुल गांधी हुए सवार, बिहार में सरकार गिरने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यह रैली आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. इसे लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, रैली से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन और बंगाल हिंसा का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जिस तरह के इंतजाम किए गए हैं और जिस तरह उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, उससे लगता है कि मानो किसान के साथ सरकार जंग कर रही है. हम किसान मुद्दे का समर्थन करते हैं.
तेजस्वी यादव ने बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बंगाल में हाल ही में जो हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए. कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार के सासाराम पहुंची है. यहां से यात्रा यूपी में प्रवेश कर जाएगी. आज सासाराम और कैमूर में कार्यक्रम है.
आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन है. राहुल गांधी आज रोहतास में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले बीते गुरुवार को औरंगाबाद के गांधी मैदान में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया था. केंद्र और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -