Photos: बदलेगा माहौल, बदलेगी तस्वीर... इस स्लोगन के साथ शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, देखिए तस्वीरें
भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा कि बदलेगा माहौल, बदलेगी तस्वीर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई थी और अभी केरल में है. केरल के बाद ये यात्रा कर्नाटक में पहुंचेगी. सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई कांग्रेसी नेता उनके साथ रहे.
एक दिन पहले इस यात्रा ने 16 किमी की दूरी तय की थी. भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए केरल से होकर गुजरेगी. यात्रा 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी.
राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के अलाप्पुझा में आयोजित एक बोट रेस में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने इस रेस का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया.
इसमें वो नाव में दोनों किनारों पर बैठे लोगों के साथ रास में हाथ आजमाते हुए देखा गया. नौका दौड़ जीतने के प्रयास में जब उनकी नाव दूसरी नावों से आगे निकल गई तो कांग्रेस नेता जोश में आ गए.
गांधी ने अपनी 150 दिनों की लंबी यात्रा के लिए केरल में भारी संख्या में लोगों के जुटने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे समझते हैं कि देश का भविष्य खतरे में है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिन में केरल को आत्मविश्वास से भरा देखा है क्योंकि राज्य नफरत, आक्रोश या हिंसा में विश्वास नहीं करता है.
उन्होंने कहा कि ये आम लोग ही हैं, जिनके माध्यम से यह देश चलता है और इन्हीं को फैलाई जा रही नफरत की कीमत चुकानी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि हम आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को इस देश को विभाजित करने नहीं देंगे और हम ऐसे भारत को स्वीकार नहीं करेंगे, जहां लाखों भारतीय बेरोजगार हों.
हम ऐसे भारत को स्वीकार नहीं करेंगे, जहां लाखों लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए ऊंची कीमतों का बोझ ढो रहे हों.
भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है.
6 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने का प्रस्ताव पास किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -