Photos: भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा, तमिलनाडु से शुरू हुआ सफर कर्नाटक पहुंचा, चर्चा में ये तस्वीरें
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी का आशीर्वाद लेकर की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App7 सितंबर को कन्याकुमारी में एक भव्य सभा बुलाई गई जहां राहुल गांधी ने संबोधित किया और यात्रा का शुभारंभ किया.
आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में है और इस यात्रा को एक महीना पूरा हो चुका है.
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक सफर तय करेगी. इस यात्रा को 5 महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है जिसमें से एक महीना बीत चुका है. अबतक राहुल गांधी लगभग 700 किमी की यात्रा कर चुके हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग लोगों से घुलते मिलते नजर आए. लोगों से बातचीत भी की.
खराब स्वास्थ्य की वजह से सोनिया लंबे समय के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जमीन पर बैठकर अपनी मां के जूते की लेस बांधते दिखे. अब आज इस यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
राहुल गांधी 7 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को कर्नाटक में वॉकलिंगा समुदाय के मठ आदिचुंचगिरी मठ में जाएंगे.
कर्नाटक के मैसूर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया.
सोनिया गांधी ने लगभग एक घंटे की पैदल यात्रा की थी. उनके साथ इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए थे.
गांधी जयंती के मौके पर जब पूरे दिन की यात्रा के बाद राहुल लोगों को संबोधित करने के लिए मंच की तरफ बढ़े तो बारिश होने लगी. इस मौके पर राहुल ने बारिश रुकने का इंतजार नहीं किया. भीगते हुए उन्होंने भाषण जारी रखा.
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा केरल होते हुए अब कर्नाटक पहुंच चुकी है.
राहुल गांधी पिछले महीने कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत करने के बाद लगातार पैदल मार्च कर रहे हैं. केरल से होते हुए यह मार्च 30 सितंबर को कर्नाटक के गुंडलुपेट में प्रवेश किया.
राहुल गांधी लगातार लोगों से वाद संवाद करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं.
कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से श्रीनगर तक का 3,570 किलोमीटर लंबा मार्च पांच महीने में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगा.
कर्नाटक के मंड्या जिले में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें राहुल के साथ विनायक दामोदर सावरकर को दिखाया गया. पार्टी ने इस पोस्टर को नकारते हुए शरारती तत्व की हरकत बताया.
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगभग 700 किमी पैदल चुके हैं और ये सफर अभी भी जारी है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी मंदिर में पूजा और गुरुओं से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -