Rahul Gandhi: बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सफर करने वाले राहुल गांधी के पास है ये बाइक, बताई न चलाने की वजह
कुछ दिन पहले राहुल गांधी की दिल्ली के करोल बाग में कार और बाइक मैकेनिकों के साथ तस्वीरें नजर आई थीं. इस दौरान, उन्होंने बाइक भी रिपेयर की. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी बता रहे हैं कि उनके पास एक केटीएम बाइक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं, मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है, लेकिन वो पड़ी है. सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते हैं. चिट्ठी लिखना शुरू कर देते हैं.
इस दौरान, राहुल गांधी ने मैकेनिक से कहा कि वह देखने आए हैं कि वो लोग कैस काम करते हैं. इस दौरान, राहुल गांधी ने मैकेनिक की दुकान पर बाइक भी ठीक की थी.
राहुल गांधी पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बाइक पर सवारी करते नजर आए थे. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, मध्य प्रदेश के मऊ में बाइक राइड ली थी.
कल ही राहुल गांधी को हरियाणा के सोनीपत के खेतों में ट्रैक्टर चलाते देखा गया था. दिल्ली से शिमला जाते समय रास्ते में खेतों में किसानों को काम करते देखकर वह उनसे मिलने पहुंच गए थे. उन्होंने यहां ट्रैक्टर चलाया और किसानों के साथ धान भी रोपी.
पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी साइकिल चलाते भी नजर आए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में साइकिल की राइड ली थी.
राहुल गांधी को ज्यादातर मौकों पर कार से ही आते-जाते देखा गया है. ऐसे बहुत कम ही मौके होंगे जब वह बाइक, साइकिल या ट्रैक्टर की राइड लेते दिखे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -