Rahul In Manipur: मणिपुर में राहुल गांधी ने खोली 'मोहब्बत की दुकान', तस्वीरें बेहद प्यारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार (29 जून) को राज्य में कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने राज्य ईकाई के नेताओं के साथ मुलाकात की और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के शुक्रवार (30 जून) को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों का दौरा करने का कार्यक्रम है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल मणिपुर की राजधानी में राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही इंफाल में कुछ इंटलैक्चुअल और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
राहुल गांधी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में जातीय संघर्ष से विस्थापित लोगों से गुरुवार (29 जून) को मुलाकात की. वह कुछ घंटों की देरी से हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे थे, क्योंकि पहले जब वे सड़क मार्ग से आ रहे थे तो उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने उनको रोक कर हेलीकॉप्टर से जाने का आग्रह किया.
राहुल गांधी के चुराचांदपुर जाने के लिए राज्य सरकार ने उनको हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया था. पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हेलीकॉप्टर में उनके साथ थे. बिष्णुपुर में उनकी यात्रा के दौरान दो स्थितियां बन गईं और पुलिस को वहां पर तब हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जब कुछ प्रदर्शनकारी चाहते थे कि राहुल को चुराचांदपुर जाने दिया जाये, जबकि अन्य उनकी यात्रा का विरोध कर रहे थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हिंसा प्रभावित बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शहर में गए और वहां पर उन्होंने राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को सुबह करीब साढ़ नौ बजे हेलीकॉप्टर से मोइरांग का दौरा किया और वहां पर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी.
राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार थे.
मोइरांग को ऐतिहासिक रूप से उस शहर के रूप में जाना जाता है, जहां आईएनए (आजाद हिन्द फौज) ने 1944 में भारतीय तिरंगा फहराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -