स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी ने टेका मत्था, सेवा भी की, देखें तस्वीरें
Rahul Gandhi Golden Temple Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार 2 (अक्टूबर) को पंजाब स्थित गोल्डन टेंपल में मत्था टेका. अपने सिर को नीले कपड़े से ढककर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमत्था टेकने के बाद वो अकाल तख्त गए और भक्तों के उपयोग किए जाने वाले पानी के कटोरे को साफ करके 'सेवा' (स्वैच्छिक सेवा) भी की.
कांग्रेस नेता के मंगलवार (3 अक्टूबर) की सुबह 'पालकी सेवा' अनुष्ठान में भी शामिल होने की संभावना है. इंडिया गठंबधन बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार पंजाब की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वहां गए थे.
पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कांग्रेस नेता शहर के निजी दौरे पर हैं. राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं. यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अमृतसर न आने की अपील की. उन्होंने कहा, आइए उनकी (राहुल गांधी) प्राइवेसी का सम्मान करें. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शामिल न हों. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन उनके अगले दौरे पर दिखा सकते हैं और उनसे मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि राहुल की पंजाब यात्रा पर वडिंग की पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब 2015 के ड्रग्स मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव चल रहा है.
पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के भी विरोध में हैं.
कांग्रेस और AAP दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के आम चुनाव में साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -