Rahul Gandhi Rae Bareli Visit: हिंदू धर्म पर दिया बयान तो मचा बवाल! अब रायबरेली के इस मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे राहुल गांधी
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी शहर के मशहूर चुरुवा हनुमान मंदिर भी पहुंचे और पूजा अर्चना की. दरअसल, इससे पहले संसद में उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया था जिसको लेकर काफी बवाल मचा. कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके बयान पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताया है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक नहीं कहा. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के साथ-साथ नरेंद्र मोदी के लिए ये बात कही थी.
ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी पहली बार इस हनुमान मंदिर में पहुंचे हों. वो पहले भी कई बार मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. हाल ही में वोटिंग के दिन भी राहुल गांधी हनुमान मंदिर पहुंचे थे और भगवान से आशीर्वाद लिया था.
समय-समय पर गांधी परिवार भी इस मंदिर में हाजिरी लगातार रहा है. इस बार राहुल गांधी का पहुंचना चर्चा का विषय इसलिए बन गया क्योंकि बीजेपी ने उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया.
इसके अलावा राहुल गांधी एम्स में मेडिकल के छात्रों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने किसान गोलीकांड शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी और वृक्षारोपण किया. इसके बाद एम्स पहुंचकर उन्होंने मेडिकल के छात्रों से मुलाकात की और ओपीडी में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना.
राहुल गांधी ने सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने करीब 40 मिनट तक अंशुमान सिंह के माता-पिता से बातचीत की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा है कि अग्निवीर योजना जल्द खत्म होगी. उन्होंने भूमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा रायबरेली दौरा है. इससे पहले, वह एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आये थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -