Bharat Jodo Yatra: '...मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है', स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद बोले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
स्वर्ण मंदिर में उन्होंने मत्था टेका. भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को अंबाला में पूरा हो गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी अमृतसर में कुछ घंटे बिताने के बाद मंगलवार शाम फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में अरदास के बाद राहुल गांधी ने तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने इसके साथ लिखा, ''गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है. सत श्री अकाल!''
इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. इस दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राज बब्बर भी इस यात्रा में शामिल हुए.
यात्रा बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. यह पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र से होकर अंबाला तक पहुंची. गत 21 से 23 दिसंबर के बीच भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी.
यह यात्रा बुधवार को मंडी गोबिंदगढ़ से होकर गुजरेगी और खन्ना में रात्रि विश्राम होगा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यात्रा के तहत रोजाना दो चरणों में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
कांग्रस महासचिव जयराम रमेश ने बताया, ‘‘12 जनवरी को पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ सुबह की पारी में होगी और तय दूरी पूरी की जाएगी. इसके बाद लोहड़ी त्योहार के मद्देनजर उसी दिन दोपहर के बाद और फिर 13 जनवरी को पूरे दिन विश्राम रहेगा.’’
हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, के सी वेणुगोपाल, दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान समेत कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. यह यात्रा जिन इलाकों से गुजरी वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इसमें शामिल हुए.
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘समाज में विविधता है और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है ताकि समाज को बांटा जा सके. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये हमारा लक्ष्य है कि यह संदेश लोगों तक पहुंचाया जाए कि कांग्रेस पार्टी जोड़ती है, वह तोड़ती नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने कहा था कि अनेकता में एकता है.’’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस विविधिता को सुरक्षित रखना कांग्रेस की बुनियादी जिम्मेदारी है तथा जो भी विचारधारा इस विविधता का इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए करेगी, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी.
राहुल गांधी ने हरियाणा में विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की. किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठनों के लोगों से भी कांग्रेस नेता ने संवाद किया. टिकैत ने राहुल गांधी के समक्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत कुछ मुद्दे रखे.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी. श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -