Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए राहुल गांधी | देखें तस्वीरें
Rahul Gandhi Jammu Kashmir Vist: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए. राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी अलसुबह मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके स्थित मंदिर पहुंचे. उनके साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं.
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अनुष्ठान कर भवानी माता से देश की खुशहाली, स्वास्थ्य व तरक्की की मंगलकामना की.
मंदिर में पूजा के बाद राहुल गांधी नजदीक स्थित मीर बाबा हैदर की दरगाह पर भी गए. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इसके बाद राहुल गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल पहुंचे.
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद के प्रांगण में देश की सुख-शांति व समृद्धि की दुआ मांगी.
राहुल गांधी सोमवार शाम यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के ‘रिसेप्शन’ में शामिल हुए थे. मंगलवार को उन्होंने एमए रोड पर पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन किया.
पार्टी के मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश पर हमला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें संसद में कृषि कानूनों, पेगासस (जासूसी विवाद), भ्रष्टाचार, राफेल (सौदा) और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी गयी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नफरत और डर के खिलाफ लड़ता हूं. कांग्रेस और अन्य दलों के बीच अंतर यह है कि हम किसी से नफरत नहीं करते हैं और हम हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं. कांग्रेस शांति और प्रेम की समर्थक है.’’
image 8
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -