एक्सप्लोरर
राष्ट्रीय राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश के बाद गर्मी से राहत- देखें तस्वीरें
दिल्ली में बारिश (फाइल तस्वीर)
1/6

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी के बीच गुरूवार की शाम लोगों को थोड़ी राहत मिली. तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया. इससे पहले मॉनसून के आगमन में देरी के चलते गुरुवार को भी उत्तर भारत में गर्म हवाओं का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 जुलाई तक बारिश संबंधी हवाएं पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लेंगी.
2/6

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. दिल्ली में बृहस्पतिवार को इस महीने चौथे दिन लू चली.
3/6

मौसम विभाग ने शुक्रवार को शहर में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं, पंजाब और हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को पारा सामान्य से कई डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
4/6

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. इसके अलावा अंबाला, हिसार और करनाल में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 40.8 डिग्री, 42.8 डिग्री और 39.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक है. इसी प्रकार राज्य के नारनौल और रोहतक में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 43.3 डिग्री और 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
5/6

पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री, 39.3 डिग्री और 41.4 डिग्री रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. वहीं बठिंडा में सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
6/6

राजस्थान में भी गर्म हवाओं का दौर जारी रहा. राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं दर्ज की गई. 44.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ श्रीगंगानगर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, इसके बाद पिलानी में 43.2 डिग्री सेल्सियस, चुरू 43 में डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर 42.5 में डिग्री सेल्सियस और पाली में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Published at : 08 Jul 2021 11:18 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement


























