दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12-15 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अगले पांच दिनों के दौरान गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी ने संभावना जताई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11-13 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
बिहार में गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
आईएमडी ने बताया कि मानसून द्रोणी (ट्रफ) जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, डाल्टागंज और कोंटाई से होकर गुजर रही है. यहां से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजरेगी.
गोवा के पेरनेम में एक सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन परिचालन बुधवार को एक बार फिर बाधित हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में पानी भरने के कारण कुछ ट्रेन रद्द करनी पड़ीं और कुछ के मार्ग में बदलाव करना पड़ा, जिससे कई रेलवे स्टेशन पर यात्री फंसे रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -