Weather Forecast: बारिश फिर बढ़ाएगी ठंड! पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 5 दिन कैसा रहेगा देश का मौसम, जानें IMD का पूर्वानुमान
9 से 13 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है और 14 और 15 मार्च को भी यहां को ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. 13 और 14 मार्च को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 9 से 11 मार्च के दौरान केरल और माहे में और 9 और 10 मार्च को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग की ओर से शनिवार (9 मार्च) को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 11 से 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा या बर्फबारी की संभावना है और 13 मार्च को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
वहीं, 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 13 और 14 मार्च को छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की या मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. 13 मार्च को क्षेत्र में हल्की आंधी आने और बिजली गिरने की संभावना है. 11 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. 11 और 13 मार्च को पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट आंधी आने और बिजली गिरने की भी संभावना है.
वहीं, 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 13 और 14 मार्च को छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की या मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. 13 मार्च को क्षेत्र में हल्की आंधी आने और बिजली गिरने की संभावना है. 11 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. 11 और 13 मार्च को पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट आंधी आने और बिजली गिरने की भी संभावना है.
अगले 3 दिनों के दौरान रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और अगले 2 दिनों के दौरान केरल और माहे में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है. इस दौरान इन क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -