राजस्थान के मनोनीत सीएम और डिप्टी सीएम की कितनी है संपत्ति?
राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया है. इसके अवाला पार्टी ने उपमुख्यमंत्री के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मनोनीत किया है. आज इन सभी नेताओं शपथ ग्रहण होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, प्रहलाद पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. उन्होंने सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया.
भजनलाल शर्मा संघ के करीबी माने जाते हैं. वो ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हैं. चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये है, जिसमें से उनके पास 43.6 लाख रुपये की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति है.
दीया कुमारी बीजेपी की उन सांसदों में शामिल हैं जिन्हें बीजेपी ने इस बार विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71 हजार 368 वोटों से हराया. चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक दीया कुमारी के पास कुल संपत्ति 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार 382 रुपये है.
इसमें से उन्होंने अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रुपये जमा हैं. उनके करंट अकाउंट में 92 लाख 51 हजार 290 रुपया जमा है. उन्होंने 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपया निवेश भी किया है. दीया कुमारी के पास 75 लाख 40 हजार 734 रुपये के कई आभूषण हैं.
उन्होंने 75 हजार 600 रुपये नकद होने की भी जानकारी दी थी. वह जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वह महाराजा सवाई भवानी सिंह और जयपुर की महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. साल 2013 में वह बीजेपी में शामिल हुईं.
राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा दूदू सीट से विधायनक बने हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता बाबूलाला नागर को 35 हजार से अधिक वोटों हराया. इससे पहले साल 2018 में प्रेम चंद बैरवा दूदू सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल संपत्ति 3 करोड़ 88 लाख 61 हजार 769 रुपये है.
प्रेम चंद बैरवा के पास 37 लाख 59 हजार 769 रुपये की चल और 3 करोड़ 51 लाख 2000 रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने अपनी आय 8 लाख 52 हजार 898 रुपये होने की जानकारी दी थी. वे अनुसुचित जाति से ताल्लुक रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -