एक्सप्लोरर
मुस्कुराते चेहरे, हाथ उठाकर एकजुटता का संदेश...ताजा विवाद के बाद जब पहली बार साथ आए गहलोत और पायलट, देखें तस्वीरें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सुलह हो गई है. मंगलवार (29 नवंबर) को जयपुर में कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता साथ नजर आए.

राजस्थान में एक साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट
1/4

सचिन पायलट हाल ही में राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, और इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस तस्वीर के जारी होने के कुछ घंटों बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने एक टीवी इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताया था.
2/4

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनकी इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी. हालांकि कांग्रेस का आलाकमान राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले इन दोनों नेताओं को एक लाइन में लेकर आना चाहता है. यही वजह रही कि कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी के सबसे खास सिपहसलार और पूर्व कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां का जायजा लेना भेजा था.
3/4

तस्वीरों की मानें तो वेणुगोपाल इसमें सफल भी हुए हैं. सिर्फ कैमरे के लिए ही सही दोनों नेता एक साथ काफी दिनों के बाद दिखाई दिये हैं. मीडिया के सामने केसी वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं का हाथ उठाकर कहा कि ये राजस्थान कांग्रेस है. अपने इस बयान के साथ वेणू गोपाल ने संदेश देना चाहा कि उन्होंने दोनों नेताओं के बीच सब कुछ सामान्य कर दिया है.
4/4

केसी वेणूगोपाल के इस बयान के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी ने राज्य के सम्मानित नेताओं को कांग्रेस की संपत्ति कहा है तो हम कांग्रेस की संपत्ति हैं, और हम देश हित के लिए काम करेंगे.
Published at : 29 Nov 2022 09:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion