मुस्कुराते चेहरे, हाथ उठाकर एकजुटता का संदेश...ताजा विवाद के बाद जब पहली बार साथ आए गहलोत और पायलट, देखें तस्वीरें
सचिन पायलट हाल ही में राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, और इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस तस्वीर के जारी होने के कुछ घंटों बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने एक टीवी इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनकी इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी. हालांकि कांग्रेस का आलाकमान राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले इन दोनों नेताओं को एक लाइन में लेकर आना चाहता है. यही वजह रही कि कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी के सबसे खास सिपहसलार और पूर्व कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां का जायजा लेना भेजा था.
तस्वीरों की मानें तो वेणुगोपाल इसमें सफल भी हुए हैं. सिर्फ कैमरे के लिए ही सही दोनों नेता एक साथ काफी दिनों के बाद दिखाई दिये हैं. मीडिया के सामने केसी वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं का हाथ उठाकर कहा कि ये राजस्थान कांग्रेस है. अपने इस बयान के साथ वेणू गोपाल ने संदेश देना चाहा कि उन्होंने दोनों नेताओं के बीच सब कुछ सामान्य कर दिया है.
केसी वेणूगोपाल के इस बयान के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी ने राज्य के सम्मानित नेताओं को कांग्रेस की संपत्ति कहा है तो हम कांग्रेस की संपत्ति हैं, और हम देश हित के लिए काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -