'खुशी-खुशी कबूल किया है कि...', पाकिस्तान में अंजू से फातिमा बनी भारतीय लड़की, क्या कुछ लिखा है एफिडेविट में?
अजूं के धर्म परिवर्तन की एफिडेविट की फोटो सामने आई है. जिसमें लिखा है कि मैं फातिमा जी प्रसाद की बेटी, फ्लैट नंबर 704 टॉवर टेरा एलिगेंस भिवाड़ी, अलवर राजस्थान, भारत स्पष्ट रूप से घोषणा करती हूं मेरा पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई धर्म से थी. मैंने बिना किसी दबाव के और अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म को खुशी-खुशी कबूल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएफिडेविट में आगे लिखा है कि इस्लाम कबूल करने में किसी की ओर से कोई जोर-जबरदस्ती शामिल नहीं है. मैं गुल मौला खान के बेटे नसरुल्लाह खान को पसंद करती हूं और इसके लिए मैं अपने देश भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं. मैंने गवाहों के सामने शरिया के अनुसार 10 तोला सोने के मेहर के साथ स्वेच्छा से नसरुल्लाह से शादी की है और नसरुल्लाह मेरे वैध पति हैं. यह मेरा कथन सत्य और सही है और मैंने इस संबंध में कुछ भी छिपाकर नहीं रखा है.
अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें वह कहती हैं कि वह पाकिस्तान में ‘सुरक्षित महसूस करती है.’ उन्होंने कहा कि मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें. अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.
अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं.
इससे पहले, सोमवार (24 जुलाई ) को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग गए. पर्यटन स्थलों की यात्रा की. तस्वीरों में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आए.
अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला और सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.
नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था कि उनकी दोस्ती से प्रेम का कोई एंगल नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -