Ram Mandir Darshan: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, राम पथ पर वाहनों की एंट्री बंद, तस्वीरों में देखें अयोध्या का हाल
राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. इसकी वजह से प्रशासन ने श्रद्धालुओं को राम मंदिर प्रवेश द्वार पर रोक दिया है. गर्भगृह के भीतर भक्तों की भारी भीड़ के चलते लोगों को रोकने का फैसला किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए उमड़ती भीड़ के चलते राम पथ पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. लोगों को सिर्फ पैदल चलने की इजाजत है. सहादतगंज से नया घाट को जोड़ने वाली सड़क को राम पथ का नाम मिला है.
मंगलवार (23 जनवरी) सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी. बताया गया कि कुछ लोग रात से ही दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. इस तस्वीर में सुबह के हालात देखें जा सकते हैं.
राम मंदिर एंट्री गेट की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग परिसर में दाखिल होने के लिए भीड़ में खड़े हैं. लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना है, जिसकी वजह से यहां बहुत ज्यादा श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं.
अयोध्या में दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. ये तस्वीर राम मंदिर परिसर के भीतर की है. इसमें लोगों को भगवा झंडे के साथ एंट्री के लिए इंतजार करते हुए देखा जा सकता है.
राम मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को रोकने के लिए रस्सियां लगाई गई हैं, ताकि एक-एक करके ही भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस के लिए भीड़ को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है.
अयोध्या से सोमवार (22 जनवरी) शाम खबर आई कि भक्तों की भीड़ की वजह से पुलिस की बैरिकेडिंग टूट गई. लोगों ने नारेबाजी भी की. प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद यहां पहुंचे भक्त मंदिर में दर्शन करना चाहते थे. मगर मंदिर बंद होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया.
पुलिस और प्रशासन दोनों ने लोगों से गुजारिश की है कि वे मंदिर में दर्शन के लिए धक्का-मुक्की नहीं करें. राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले दिनों में यहां लाखों लोग आने वाले हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा करने पर जोर दिया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -