Ram Mandir Donation: 25 किलो सोना-चांदी... राम मंदिर को एक महीने में मिला कितना दान, आंकड़े कर देंगे हैरान!
राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर को दान में जो 25 करोड़ रुपये राशि मिली है, उसमें चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ-साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रकाश गुप्ता ने आगे बताया कि राम भक्तों की भक्ति ऐसी है कि वे रामलला के लिए चांदी और सोने से बनी वस्तुएं दान कर रहे हैं, जिनका उपयोग राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं हो सकता है, हालांकि राम भक्तों की भक्ति को देखते हुए ही राम मंदिर ट्रस्ट ये दान स्वीकार कर रहा है.
इसके साथ ही प्रकाश गुप्ता का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस बार राम नवमी में ये दान बढ़ जाएगा, क्योंकि इस दौरान करीब 50 लाख श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि स्टेट बैंक ने राम मंदिर में आने वाले कैश के लिए ऑटोमेटिक हाई-टेक काउंटिंग मशीनें लगाई हैं.
इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला को उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्रियों के वैल्यूएशन और उन्हें पिघलाने और रख-रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार टकसाल को सौंपी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -