Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में मूर्तियों को कौन कौन से आभूषण पहनाए गए? सोने के दरवाजे सहित क्या-क्या है बेहद महंगा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान रामलला की मूर्ति बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. उनकी मूर्ति में मुकुट काफी सुंदर प्रतीत हो रही है. वो पीतांबर वस्त्र में नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में कोदंड और तीर कमान है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति की आंखों से सोने की शलाका से पट्टी हटाई. इसके बाद उनकी पूजा अर्चना की गई.
रामलला के कमर में कमरधनी भी है. इनके गले में सोने का हार है, जिसमें रत्न जड़े हुए हैं.
रामलला के हाथों में तीर और धनुष भी है. वहीं उनके मुकुट में नवरत्न जड़े हुए हैं.
भगवान राम के साथ नीचे स्थापित हनुमान जी और गरुड़ को भी मोतियों की माला पहनाई गई है.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला के लिए और भी वस्त्र भेंट में मिले हैं, जो पहनाए जाएंगे. वहीं राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जाने का काम जोरों पर है. हालांकि, पहले सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है. यह दरवाजा राम लला के गर्भ गृह का मुख्य द्वार है.
जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में सोने के 13 और दरवाजे लगेंगे. राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग का है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. दरवाजों पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित है.
जहां पर भगवान राम लला विराजमान होंगे उस सिंहासन को चांदी की परत से बनाया गया है. जब भक्त भगवान राम लला का दर्शन करें तो उनको दूर से ही भगवान रामलला का अद्भुत दर्शन मिले इस तरीके से भगवान रामलला के सिंहासन को भी बनाया गया है. मंदिर निर्माण कार्य में गर्भगृह बन करके पूरी तरह तैयार हो गया है और प्रथम फ्लोर में 80% तक का कार्य पूरा कर लिया गया है.
श्री राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं. पहला दरवाजा सोमवार को 3.22 मिनट पर लगा था. सारे दरवाजे इस हफ्ते लग जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया था कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे जिसमे 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही 30 दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी और भगवान राम लला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -