Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को अब भी है इनकी तलाश, एक-एक पर 10 लाख का इनाम, आपने भी देखें
Ramehwaram Cafe Blast Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले के दोनों संदिग्धों की NIA ने फोटो जारी किया है. दोनों फरार संदिग्धों पर 10-10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. इस बाबत एनआईए ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों फरार संदिग्ध की पहचान अब्दुल मथीन अहमद ताहा @ विग्नेश @ सुमित और मुस्सविर हुसैन शाज़िब @ मोहम्मद जुनैद हुसैन @ मोहम्मद जुनैद सईद के रूप में की गई है.
NIA के मुताबिक, अब्दुल मथीन ताहा हिन्दू नाम विग्नेश डी @ सुमित के नाम से फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है.
NIA को अंदेशा है कि दोनों आरोपी फर्जी पहचान के सहारे ब्यॉज होस्टल, स्टे होम, लो बजट होटल में छिपे हुए हैं.
जांच एजेंसी का ओर से गुरुवार (28 मार्च, 2024) को एनआईए ने मुख्य साजिशकर्ता मुजाम्मिल शरीफ (Muzammil Shareef) की गिरफ्तारी की घोषणा की.
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च, 2024 को हुए बलास्ट की साजिश मुजाम्मिल शरीफ ने रची थी. इस बलास्ट का मास्टरमाइंड शरीफ अब एनआईए के कब्जे में है. वहीं, बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -