दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में बरामद IED में भारी मात्रा में था विस्फोटक, कुल्लू और गाजीपुर वाले मामले से जुड़ा केस का लिंक
IED Found In Delhi: राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने वहां एक मकान पर रेड मारी. पुलिस जब यहां पहुंची तब तक संदिग्ध फरार हो चुके थे. मकान पर लगे ताले को तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो उन्हें एक संदिग्ध बैग और कुछ डॉक्यूमेंट हाथ लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके बाद बीडीएस और एनएसजी (NSG) की टीम को यहां बुलाया गया. एनएसजी की जांच के बाद ये साफ हो गया कि बैग में आईईडी है. IED में 3 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. ये विस्फोटक गाजीपुर से मिले IED से मेल खाता था.
हाल ही में कुल्लू से भी इसी तरह का विस्फोटक कार से बरामद हुआ था. जिसके बाद आईईडी को एनएसजी की टीम ने बोम्ब डिस्पोजल इक्विपमेंट की मदद से यहां से उठाकर दिलशाद गार्डन के एक पार्क लेजाकर 8 फ़ीट गहरे गड्ढे में दबाकर डिफ्यूज किया.
दरअसल दिल्ली के गाजीपुर इलाके की फूलमंडी में कुछ समय पहले जो RDX मिला था उस मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. जिस मकान से IED बरामद हुआ वो कासिम नाम के शख्स का है जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था.
10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे पर छोड़कर फरार हो गए. ग़ाज़ीपुर में मिली आईईडी औऱ आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल ने कई दर्जन संदिग्ध फोन कॉल इंटरसेप्ट किये थे जिसके आधार पर इस घर का पता चला था.
सूत्रों के मुताबिक, 29 जनवरी की रात हिमाचल प्रदेश के कल्लू में पार्किग में खड़ी एक कार में हुए धमाके के तार गाजीपुर में बरामद IED से जुड़े थे. FSL की टीम ने उस कार से जो ट्रेसेस यानी मैगनेट बरामद किए थे वो भी गाजीपुर से बरामद एक्सप्लोसिव से मेल खाते हैं. अब फिर इसी कड़ी में दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी के मकान से IED बरामद हुए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फ़रार संदिग्ध फर्जी नाम पते पर ओल्ड सीमापुरी के इस मकान में रह रहे थे . मकान मालिक ने उनका पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया था. पुलिस को घर से कुछ कपड़े और कुछ अन्य समान भी मिले हैं लेकिन जिस तरीके से गाजीपुर, ओल्ड सीमापुरी के तार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से जुड़े हैं वो देश में बड़ी आतंकी साजिश की और इशारा कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -