Re-opening Of Schools: कोरोना के मामलों में कमी के बाद एक बार फिर खुल रहे हैं स्कूल, दिल्ली के स्कूलों में दिखा बच्चों का 'मेला', देखें Photos
देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. कम होते मामले को देखते हुए दिल्ली के साथ ही देश के चार अन्य राज्यों में स्कूल और कॉलज आज से खुल गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल फिर से खुल रहे हैं. इसके साथ ही, कॉलेज, जिम और स्पा भी आज से खुल गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में कोरोना के मामलों में बढोतरी होने के बाद दिसंबर में स्कूल्स में फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई थी. हालांकि, स्कूली क्षेत्र से जुड़े हितधारकों ने पठन पाठन के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर कुछ सवाल भी उठाए हैं.
कई शिक्षकों और अभिभावकों ने बताया कि जब ऑनलाइन शिक्षण विकल्प के कारण स्कूलों को फिर से खोला गया था तब उपस्थिति कम थी और यदि प्रत्यक्ष कक्षाएं पूरी तरह से फिर से शुरू नहीं की गईं तो पठन-पाठन के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा.
बिहार में भी आज से शर्तों के साथ स्कूल खुल गए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद राज्य सरकार ने रविवार को स्कूल दोबारा खोलने और रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ ही अन्य कई प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया.
गुजरात में कोविड के नए मामले घटने पर गुजरात सरकार ने सात फरवरी से पहली से नौवीं कक्षा तक के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की शनिवार को घोषणा की. शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूल सोमवार से पहली से नौवीं कक्षा के लिए ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण पहले की तरह जारी रहेगा.
केरल में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ ही राज्य सरकार ने सात फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -