Republic Day: राज्य की झांकियों ने दिखाई अपनी 'ताकत', काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर ओलंपिक में सफलता का प्रदर्शन
देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता देखने को मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान कई राज्यों और उनकी संस्कृति की अनोखी झलक देखी गई. जिसमें लोगों ने एक ही जगह बैठकर काशी विश्वनाथ से लेकर हेमकुंठ साहिब तक के दर्शन कर लिए.
इस बार के परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी खास थी. झांकी राज्य सरकार की नई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति और औद्योगिक विकास नीति पर आधारित 'एक जिला एक उत्पाद' के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से उपलब्धि दिखाती है. इसके अलावा झांकी मे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी प्रदर्शन किया गया.
पंजाब की झांकी में 'स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान' को दर्शाया गया, जिसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव रहे. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ'डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया.
'खेल में नंबर वन' थीम के साथ हरियाणा की झांकी ने भाग लिया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को मिले 7 पदकों में से हरियाणा ने 4 पदक हासिल किए. इसी तरह पैरालिंपिक 2020 में देश ने जीते 19 पदकों में से हरियाणा के खिलाड़ियों ने 6 पदक हासिल किए.
गणतंत्र दिवस की परेड में अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर की झांकियों ने भी हिस्सा लिया.
गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' विषय पर आधारित था. झांकी पणजी और डोना पाउला के आजाद मैदान में फोर्ट अगुआड़ा, शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.
उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, दोबरा-चांटी ब्रिज एंड बद्रिनाथ मंदिर को दर्शाया गया.
गुजरात की झांकी 'गुजरात के आदिवासी आंदोलन' की थीम को प्रदर्शित की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -