Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की परेड में कौन-कौन सी तोपें देंगी सलामी, देखिए तस्वीरें
APC Topas: गणतंत्र दिवस के मौके पर APC Topas भी दम भरेगा. यह टैंक जमीन के साथ साथ पानी में भी चल सकता है. इसका वजन 13 टन होता है और इसमें 2 ड्राइवर और 16 सैनिक बैठ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBMP-2/2 K : सलामी मंच पर मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल बीएमपी-2 का मैकेनाइज्ड दस्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा. जिसका नेतृत्व छठी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट के कैप्टन अर्जुन सिद्ध करेंगे.
K9 Vajra T: K9 Vajra T का नेतृत्व नेतृत्व 224 मीडियम रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट प्रखर तिवारी कर रहे हैं. के-9 वज्र-टी 155 एमएम/52 कैलिबर ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड की फायरिंग रेंज 40 किलोमीटर है.
Dhanush: साल 2019 में भारतीय सेना में 155mm/45 कैलिबर टोड होवित्जर धनुष को शामिल किया गया था. 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यह तोप सलामी देगा.
MBT Arjun: MBT Arjun का नेतृत्व कैप्टन अमनजीत सिंह कर रहे हैं. एमबीटी अर्जुन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक एवं स्वदेशी तौर पर विकसित एक तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -