Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के बाद पीएम मोदी ने यूं किया लोगों का अभिवादन, देखें तस्वीरें
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों का अभिवादन करते समय यहां 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के खूब नारे लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति से मिले. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी आज समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा- आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई. पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया, मैं राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई.
नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा- उम्मीद है कि हम सब मिलकर आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वालों का सपना पूरा करेंगे.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने वहां गेस्ट रजिस्टर में हस्ताक्षर किए. इस दौरान वह केसरिया और पीले रंग का साफा पहने हुए थे. उनके साफे पर हरे और नीले रंग का डिजाइन भी नजर आया.
नेशनल वॉर मेमोरियल पर ही एक ज्योति हमेशा जलती रहती है, जो किसी सैनिक द्वारा अपना कर्तव्य निभाते हुए किए गए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक मानी जाती है. इस तरह यह उसे अमर बनाती है. उद्घाटन के बाद से सभी श्रद्धांजलि समारोह नेशनल वॉर मेमोरियल पर ही आयोजित किए जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -