Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे से सराबोर हुए शहर, देखें तस्वीरें
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू और कश्मीर के रियासी में सलाल पावर स्टेशन तिरंगे के रंगों में जगमगाता नजर आया. गुरुवार को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणतंत्र दिवस के मौके पर भारत अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अनगिनत बलिदानों को श्रद्धांजलि देता है. साथ ही भारत इस दिन गौरवशाली इतिहास और अपनी शक्ति को प्रदर्शित करता है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के सरकारी भवनों को तिरंगे के रंगों से सराबोर कर दिया गया.
74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू और कश्मीर को तिरंगे रंगों में नहला दिया गया. इस दौरान उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर का क्लॉक टॉवर तिरंगे रोशनी से जगमगा उठा.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू के सभी चार तवी पुल तिरंगे में जगमगा उठे.
गणतंत्र दिवस के मौके पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भी तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ नजर आया. 26 जनवरी से एक दिन पहले चेन्नई का पुरची थलाइवर डॉ एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन तिरंगे के रंगों में जगमगाता नजर आया.
दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला और आसपास का इलाका गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगा उठा. लाल किले के पास रोशनी देखते ही बन रही है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुप्रीम कोर्ट भी तिरंगे के रंगों से जगमगाता हुआ नजर आ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट का मुख्य गुंबद तिरंगे के हरे, सफेद और केसरिया रंगों से नहाया दिखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -