Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर विजय चौक पर दिखी 'न्यू इंडिया' की झलक, देखें मनमोहक तस्वीरें
26 जनवरी को भारत ने अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. यह मौका हर भारतवासी के लिए खास है, क्योंकि 1950 में आज के ही दिन भारत का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस की संध्या पर दिल्ली के विजय चौक पर 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' के दौरान 'ड्रोन शो' ने सभी का दिल जीता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिन में राजपथ पर मनमोहक झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया तो शाम को 'विजय चौक' पर 1000 ड्रोन से तिरंगा, भारत का नक्शा, महात्मा गांधी की तस्वीर और मेड इन इंडिया का लोगो समेत कई चीजें उकेरी गईं. करीब 10 मिनट तक लोगों ने इस ड्रोन शो का यह आकर्षक नजारा देखने को मिला.
चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर शो आयोजित करने वाला भारत चौथा देश बन गया. प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप ने यह शो संचालित किया.
रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो’की संकल्पना तैयार की. इस ड्रोन शो में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक भी दिखाई दी. आसमान में यह नजारा बेहद आकर्षक दिखा.
इस ड्रोन शो की तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो गई थीं और इसका गणतंत्र दिवस से पहले कई बार रिहर्सल भी किया गया था, ताकि परफेक्शन के साथ लोगों को 'न्यू इंडिया' की झलक दिखाई जा सके.
गणतंत्र दिवस पर बुधवार सुबह राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत का नजारा भी देखने को मिला. राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए.
फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा. जिसमें कई विमान एक साथ नजर आए. आखिर में एयरफोर्स के 75 एयरक्राफ्ट्स ने एक साथ फ्लाई पास्ट किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी और तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -