Republic Day parade: Corona के बीच गणतंत्र दिवस परेड रूट में इस बार भी बदलाव, नेशनल स्टेडियम पर होगी ख़त्म
Republic Day parade 2022: कोविड महामारी के चलते इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड के रूट को शार्ट किया गया है. पहले परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी परेड विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम पर ही खत्म हो जाएगी. कोविड महामारी का साया गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार भी मंडरा रहा है. इसके चलते पहले परेड रूट 8.3 किलोमीटर होता था वो अब घटकर 3.3 किलोमीटर ही रह गया है. मतलब परेड रूट 5 किलोमीटर कम कर दिया गया है. हालांकि, परेड के बाद निकलने वाली झांकिया लाल किले पर जाकर ही खत्म होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोविड महामारी के चलते इस बार भी कई बदलाव किये गए है जिसमें 26 जनवरी की परेड जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे. बाकी लोग घर पर टीवी पर परेड देखें. पहले परेड के रास्ते जो लोग खड़े होकर परेड देखते थे. उन्हें इजाजत नहीं होगी.
पहले सवा लाख लोग परेड देखते थे जिन्हें कोविड के चलते साल 2021 में घटाकर 25 हजार कर दिया गया था. लेकिन इस बार दर्शकों की संख्या करीब 8 हजार के आसपास ही होगी. जो लोग गणतंत्र दिवस परेड देखने आएंगे उनका टेम्प्रेचर देखा जाएगा. साथ ही मास्क पहनना भी ज़रूरी है. जगह जगह सैनिटाइजर का इंतज़ाम भी किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने कहा कि परेड निकलने वाले रास्तों के आसपास 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी के समारोह के दौरान ट्रैफिक रिस्ट्रिक्शन भी रहेगी. 25 जनवरी शाम 6 बजे के बाद से 26 जनवरी परेड खत्म होने तक विजय चौक और उसके आस पास ट्रैफिक पर प्रतिबंध होगा.
25 जनवरी रात 11 बजे के बाद से रफी मार्ग, जनपथ, मैन सिंह रोड को क्रॉस करके जाने वाले ट्रैफिक मवमेंट पर 26 जनवरी समारोह खत्म होने तक प्रतिबंध होगा. 26 जनवरी सुबह 2 बजे से सी हेक्सगन इंडिया गेट पर ट्रैफिक परेड खत्म होने तक बंद रहेगा. साथ 26 जनवरी सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग से लाल किले तक के झांकी निकलने के रूट पर पूरी तरह प्रतिबंद रहेगा. हालांकि इस रास्ते की क्रॉस रोड पर ट्रैफिक झांकी निकलने के दौरान बंद किया जाएगा.
इसके साथ ही केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को 26 जनवरी सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा. साथ ही लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर रिस्ट्रिक्शन 26 जनवरी सुबह 8.45 से शुरू होगी. इन मेट्रो स्टेशन पर ये रिस्ट्रिक्शन 26 जनवरी सुबह 12 बजे तक रहेगी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर को 25 जनवरी की रात 10 बजे से सील कर दिया जाएगा. इस समय दिल्ली में हैवी ट्रांसपोर्ट और लाइट गुड व्हीकल को दिल्ली में घुसने की इजाजत नही होगी. दिल्ली पुलिस पहले ही 20 जनवरी से 15 मार्च तक किसी भी तरह के ड्रोन के उड़ाने पर दिल्ली में प्रतिबंद लगा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -