Republic Day 2021: राजपथ पर दिखी देश की आन-बान और शान, झांकियों की सुंदरता ने जीता दिल
राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीकि को भी दिखाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवायुसेना की झांकी राजपथ पर सलामी मंच के सामने से गुजर रही है. झांकी में लड़ाकू विमान SU30 MK1 को दिखाया गया है. झांकी में रोहिणी रडार का भी मॉडल शामिल किया गया है.
आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. कोरोना ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई पाबंदियां लगाई हैं लेकिन एक चीज ने देश की रक्षकों को नई उड़ान दी है. हम बात कर रहे हैं राफेल की, पिछले साल जुलाई में वायुसेना में शामिल होने वाला राफेल पहली बार राजपथ पर फ्लाइंग पास्ट करेगा.
भारतीय नौसेना की झांकी स्वर्णिम विजय की थीम पर बनायी गयी है. झांकी में कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है. इसके साथ ही झांकी में महावीर चक्र विजेताओं के भी चित्र हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!''
राजपथ पर ब्रम्होस मिसाइल की अगुवाई करने का अवसर सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव तलखापुर का रहने वाल मोहम्मद कमरूल जमन को मिला है. ब्रम्होस मिसाइल भारतीय सेना का वह अचूक शस्त्र है जो धरती से धरती पर मारक क्षमता रखता है.
भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -