Uk's New PM: 200 मिलियन यूरो से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं सुनक, ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसदों में आता है नाम
किंग चार्ल्स III ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हुए देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. इसके अलावा वह ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसदो में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में उनके चार हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषि के सरकारी काम के चलते उनके परिवार का ज्यादातर समय लंदन में ही बीतता है. यहां पर उनका पांच बेडरूम वाला टाउनहाउस है. वीकेंड में वे उत्तरी यॉर्कशायर स्थित अपने घर में वापस लौट जाते हैं. उनके पास कैलिफोर्निया में एक संपत्ति है और मध्य लंदन में भी एक घर है.
नव नियुक्त पीएम ऋषि सुनक की कुल संपत्ति £200 यूरो से ज्यादा है. जबकि उनकी पत्नी अरबपति एन.आर. नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
ऋषि सुनक ने ऑक्सफॉर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. 42 वर्षीय सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था. उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था.
फार्मेसिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर से पढ़ाई की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए.
उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक में काम किया और बाद में अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया. यहीं उनकी मुलाकात अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति से हुई जो इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
उन्होंने अक्षता से 2009 में शादी की और दंपति की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं. सुनक 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर से संसद सदस्य बने. उन्होंने संसद में भगवद् गीता पर सांसद के रूप में शपथ ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -