Royal Merchant Ship: 382 साल से समंदर में छिपा है अरबों का खजाना, अब खोजा जा रहा, मिला तो बदल जाएगी किस्मत
इसी कड़ी में सैकड़ो सालों तक समुद्री जहाज के जरिए दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने की यात्रा के दौरान कई दुर्घटनाएं हुईं. माना जाता है कि ऐसी दुर्घटनाओं में समुद्र में डूबे जहाजों में इतना सोना समंदर की गहराइयों में दफन है जिससे अमेरिका, ब्रिटेन जैसे दुनिया के कई ताकतवर मुल्क खड़े किए जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा ही आज से 382 साल पहले 1641 में मर्चेंट रॉयल नाम का एक जहाज डूबा था. दावा है कि उस पर अरबों रुपये का सोना था. अब ब्रिटेन की ही एक कंपनी ने इसे खोजने का काम शुरू कर दिया है.
मर्चेंट रॉयल जहाज 1641 में भयंकर खराब मौसम की वजह से कॉर्नवाल के तट पर डूब गया था. 2019 में इसकी खोज की गई थी, तब इस जहाज का ऊपरी हिस्सा तो मिला, लेकिन निचला हिस्सा कभी खोजा नहीं जा सका.
इसके मलबे को खोजने वाली विशेषज्ञ कंपनी ‘मल्टीबीम सर्विसेज’ इस काम को करेगी. इसके लिए सोनार तकनीक का उपयोग किया जाएगा.
हालांकि कंपनी इस खोज को चुनौती की तरह देख रही है. कंपनी के लीडर निगेल हॉज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वहां हजारों जहाज़ों के टुकड़े हैं और मर्चेंट रॉयल उनमें से एक है. तो जब हम समुद्र के अंदर कोई खोज कर रहे होते हैं, तो हमें सचमुच बहुत सारे मलबे को उठाना होता है और फिर सही चीज की पहचान करनी होती है. यह सीधा काम नहीं है. अगर होता, तो यह काम अभी तक हो चुका होता, लेकिन कंपनी पूरा 2024 इस शिप को खोजने में लगा देगी.”
मर्चेंट रॉयल, जिसे विशाल खजाने की वजह से एल डोरैडो ऑफ़ द सीज नाम भी दिया गया था. ये जहाज 23 सितंबर, 1641 को डार्टमाउथ के रास्ते में था, जब ये दुर्घटनाग्रस्त हुआ. डूबने से पहले, जहाज मरम्मत के लिए और मैक्सिको और कैरेबियन से अपनी वापसी यात्रा पर अतिरिक्त माल लोड करने के लिए कैडिज़ के स्पेनिश बंदरगाह में रुका था.
दावा है कि इसमें जितना सोना दफन हुआ है उसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 42000 करोड़ रुपये हो सकती है. अगर यह सोना मिलता है तो कोलंबिया की किस्मत बदल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -