Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB NTPC Result को लेकर बिहार के कई शहरों में भारी हंगामा, रेलवे ने प्रदर्शनकारी छात्रों को दी ये चेतावनी
बिहार के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है, जो मंगलवार को काफी उग्र हो गया. हजारों की तादाद में छात्रों ने रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम कर दिए और आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में खामियों के आरोप लगाए. हालांकि रेलवे ने इन आरोपों को खारिज किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहजारों की तादाद में छात्रों के प्रदर्शन से तमाम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. पटना शहर में हजारों लोगों के ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को यहां कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े.
पटना के जिला प्रशासन के मुताबिक इस मामले में जिला प्रशासन और जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज की है और चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है इस मामले को कोचिंग संस्थानों के द्वारा भी प्रेरित किया गया है, जिसकी पहचान की जा रही है. इन कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पुलिस को छात्रों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और पानी की बौछार करनी पड़ी. इस प्रदर्शन से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
रेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया कि जो उम्मीदवार रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का गैर कानूनी काम कर रहे हैं, उन्हें रेलवे की नौकरी से आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है.
RRB-NTPC रिजल्ट और RRB ग्रुप D की परीक्षा में किये गए बदलाव से नाराज प्रदर्शनकारियों ने आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन में आग लगाई, नवादा में भी ट्रेन के इंजन में आगजनी की गई. इसके बाद रेलवे ने सख्त चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
रेलवे ने यह भी कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस में आगे इसका उल्लेख किया गया है कि रेल भर्ती बोर्ड (RRB) सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है. रेलवे की नौकरी के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गुमराह न हों या ऐसे तत्वों के प्रभाव में न आएं, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
लगातार रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा रहे हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ जगहों पर पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -