Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरकार ने कहा- यूक्रेन से 13 हजार से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया गया, एयरपोर्ट पर दिखा भावुक नजारा
युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों से रविवार को 11 उड़ानों के जरिए 2,200 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी. सरकार के मुताबिक अब तक 63 उड़ानों में 13,300 से अधिक लोगों को वापस लाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 15 उड़ानों के जरिए करीब 3,000 भारतीयों को ‘एयरलिफ्ट’ किया गया. बयान में कहा गया कि इनमें 12 विशेष नागरिक और तीन एयरफोर्स की उड़ानें शामिल हैं.
रूस के हमले के बाद 24 फरवरी से यूक्रेनी हवाई क्षेत्र बंद है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को उसके पड़ोसी देशों के जरिए स्वदेश वापस लाया जा रहा है. वायुसेना निकासी अभियान में सी-17 सैन्य परिवहन विमान का उपयोग कर रही है. वहीं, इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट जैसी भारतीय विमानन कंपनिया विशेष नागरिक उड़ानों का संचालन कर रही हैं.
एयर एशिया इंडिया की एक निकासी उड़ान शनिवार तड़के यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 170 भारतीयों को लेकर रोमानिया के सोकेवा से दिल्ली पहुंची. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यह एयर एशिया इंडिया द्वारा संचालित पहली निकासी उड़ान थी.
अधिकारी ने बताया कि एयर एशिया इंडिया का एक विमान रोमानिया के सोकेवा से दुबई होते हुए शनिवार तड़के चार बजे 170 भारतीयों को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा. अधिकारी के मुताबिक, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने हवाईअड्डे पर यात्रियों की अगवानी की.
अधिकारी के अनुसार, एयर एशिया इंडिया का एयरबस ए320 नियो विमान शुक्रवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली से दुबई के रास्ते अपनी मंजिल की ओर रवाना हुआ था और स्थानीय समयानुसार शाम 6.45 बजे इसने रोमानिया के सोकेवा से स्वदेश वापसी की उड़ान भरी.
विमानन कंपनी ने कहा कि वह कुछ और निकासी उड़ानों के संचालन पर विचार कर रही है. यू्क्रेनी हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से ही बंद है. ऐसे में भारत यूक्रेन के पड़ोसी देशों-रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिये अपने नागरिकों को निकाल रहा है.
एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, गो फर्स्ट, स्पाइसजेट और एयर एशिया इंडिया द्वारा संचालित निकासी उड़ानों के अलावा भारतीय वायुसेना भी यूक्रेन से फंसे भारतीयों को वापस लाने में सरकार की मदद कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -