रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की तैयारी? पुतिन ने जताया भरोसा तो भारत उठाने जा रहा ये कदम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी जंग को रोकने के लिए भारत पर भरोसा जताया है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल रूस के दौरे पर जाने वाले हैं, जिसे रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की तरफ भारत के कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अगले कुछ दिनों में रूस का दौरा करने वाले हैं. अजित डोभाल 10 से 12 सितंबर को होने वाले ब्रिक्स देशों की NSA की बैठक में भी भाग लेंगे.
एनएसए की बैठक के दौरान अजीत डोभाल रूस और यूक्रेन की लड़ाई को सुलझाने पर भी बात कर सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित डोभाल रूस के एनएसए और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई संदेश भी लेकर जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र पिछले कुछ महीनों में रूस और यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं और दोनों बार उन्होंने शांतिपूर्ण समाधान की बात कही है. पीएम नरेंद्र मोदी जब जुलाई में रूस के दौरे पर थे तब उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि युद्ध के मैदान में कोई समाधान नहीं निकलेगा. इसके लिए दोनों देशों को शांति से बात करनी होगी.
पीएम मोदी पिछले महीने अगस्त में यूक्रेन गए थे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी यही कहा था कि बिना समय गवाएं रूस के साथ शांति की बात करें.
राष्ट्रपति पुतिन के साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को भी लगता है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है.
व्लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए शांतिवार्ता में भारत, चीन और ब्राजील मध्यस्थता की भूमिका निभा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -