Russian submarine Ufa: भारत के समंदर में उतरा ब्लैकहोल, साइलेंट किलर को देखते ही उड़ गए चीन-पाकिस्तान के होश
ऊफा का भारत में आना दोनों देशों के बीच मजबूत समुद्री साझेदारी को दर्शाता है. एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने लिखा, रूसी पनडुब्बी UFA कोच्चि में. इंडियन नेवी ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, रूसी दूतावास ने कहा, 21 अक्टूबर को, रूसी नौसेना के प्रशांत महासागर में तैननात जहाजों की एक टुकड़ी, जिसमें डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी ऊफा और बचाव टग अलाटाऊ शामिल हैं, कोच्चि के बंदरगाह पर पहुंची.
बात अगर ऊफा की करें तो रूस ने इसे रणनीतिक रूप से हाल फिलहाल के समय में ही तैयार किया है. इस पनडुब्बी को प्रशांत सागर में तैनात किया गया है.
हमलावर पनडुब्बियों में से एक ऊफ़ा, जिसे रूसी पनडुब्बी बेड़े में ब्लैक होल कहा जाता है, को पिछले साल के अंत में यहां भेजा गया था.
इस डीजल-इलेक्ट्रिक किलो-क्लास (सुधारित किलो) पनडुब्बी में कई उन्नत क्षमताएं शामिल हैं जो इसे अपने विरोधी की तुलना में अधिक शांत और घातक बनाती हैं.
रूस की सबसे शांत हमलावर पनडुब्बियों में से एक, ऊफ़ा बेहद शांत परिस्थितियों में पानी के नीचे चलने की क्षमता रखती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -