सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर वायरल कार से कागज़ फेंकने वाली लड़की का सच
सोशल मीडिया पर एक महिला और कुछ पुलिस वालों के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ एक बेहद विवादित दावा भी किया जा रहा है. दावा ये है कि एक महिला को पुलिस वालों ने लॉकडाउन के दौरान रोका तो उसने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर थूंक दिया. दावे और वीडियो के साथ समाज को बांटने वाली बातें कही जा रही हैं. वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है. भोपाल और इंदौर के बीच सीहोर के फंदा टोल के पास का है. महिला बिना इजाजत के सीहोर आना चाह रही थी. उसके पास कोई परमीशन नहीं थी. जिसको लेकर पुलिस ने रोका तो महिला ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया. लेकिन वीडियो में साफ देखा गया कि महिला ने अपने मुंह से कपड़ा हटा जमीन पर थूंका है. वीडियो में महिला किसी पुलिस वाले पर थूंकती हुई नहीं दिखी. पड़ताल में महिला की पुलिस वालों से बहस का दावा तो सच साबित हुआ लेकिन घटना के वक्त मौजूद तहसीलदार के बयान के आधार पर महिला के पुलिस पर नहीं थूंका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मिडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. बंदर स्विमिंग पूल में छपाक से कूदता है और फिर तैरता है. पानी में तैरने वाला ये बंदर इंटरनेट पर वायरल होकर इंटरनेशल सनसनी बन चुका है. देखते ही देखते ये वीडियो फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया जाने लगा. लोग वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं- 'कोरोना में इंसान अंदर और बंदर बाहर.' तैरते हुए ये बंदर जब दूसरे किनारे पर जाता है. तो एक और बंदर पानी में तैरने के लिए आ जाता है. अब दोनों बंदर एक साथ तैरने लगते हैं. स्वीमिंग पूल में तैरते बंदरों के इस वीडियो में कोई भी दूसरा शख्स कहीं दिखाई नहीं देता है. किसी ने कहा ये वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है, किसी ने स्पेन का बताया, तो किसी ने वीडियो ब्राजील के होने का दावा किया. पड़ताल में पाया गया कि एक ट्वीट जो 11 अप्रैल को कृष्णा नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया था. जिसमें ये वीडियो हैदराबाद के सिकंदराबाद के होने का दावा किया गया था. साथ ही ये भी लिखा गया था कि बंदर लॉकडाउन के दौरान पानी में मस्ती कर रहे हैं. ऐसी ही एक पोस्ट फेसबुक पर भी मिली. अपर्णा कंसट्रक्शन नाम की एक यूजर आईडी से यही वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया था. जिसमें ये वीडियो हैदराबाद के अपर्णा ओसमैन एवरेस्ट सोसाइटी का बताया गया. पड़ताल में लॉकडाउन के दौरान बंदर के स्वीमिंग पूल में तैरने का दावा तो सच साबित हुआ. लेकिन वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद, स्पेन और ब्राजील के होने का दावा झूठा निकला. ये वीडियो हैदराबाद के सिकंदराबाद का है.
नाकेंबदी पर पुलिस से लड़ती,चिल्लाती,कागज फेंक कर रोती लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों में चर्चा का विषय बना है? वायरल वीडियो में स्लेटी रंग की एक कार दिख रही है. गाड़ी के आगे पुलिस की बैरिकेडिंग दिखाई देती है. इसके बाद वीडियो में एक पुलिस वाला दिखाई देता है. अचानकर ड्राइवर सीट पर बैठी लड़की कुछ कागज गाड़ी की खिड़की से बाहर फेंकना शुरू कर देती है. कागज फेंकने के साथ ही महिला कहती है कि परेशान करके रखा हुआ है. इसके बाद पीछे बैठी लड़की बाहर आती है. सड़क पर गिरे कागज उठाने लगती है. करीब 3 सेकंड बाद ड्राइविंग सीट पर बैठी लड़की भी गाड़ी से चिल्लाते हुए उतरती है. फिर रोते-रोते नीचे बैठ जाती है. पुलिस वाला भी लड़की से गाड़ी में बैठने के लिए कहता है. इसके बाद लड़की सड़क से उठती है और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाने लगती है. इस वीडियो की पड़ताल में पाया गया कि गाड़ी गरिमा जग्गी नाम की महिला की हैं. लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ में इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 22 अप्रैल यानी की बीते बुधवार को इस गाड़ी का तीन हजार रुपए का चालान हुआ है. जो अभी तक चुकाया नहीं गया है. इससे अलावा इसके पहले भी इस गाड़ी का 25 जुलाई 2019 को 500 रुपए का एक चालान हुआ था. जो 1 नवंबर 2019 को भर दिया गया था. वीडियो सच्चा है पर लड़कियों के व्यवहार पर वजह जारी है.
सोशल मीडिया में एक अजीब-ओ-गरीब लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन लोग बारी बारी से एक दूसरे को लाठी से पीट रहे हैं. वीडियो में एक महिला है जो जोर जोर से चिल्लाती है तो लाठियां चलती हैं. क्या है वीडियो और उसका सच क्या है आपको बताते हैं. दरअसल इस वीडियो में तीन किरदार हैं. दो युवक हाफ पैंट और टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में डंडा है. तीसरा किरदार है वर्दी में दिख रही महिला का. वर्दी में दिख रही महिला दहाड़ते हुए कहती है- 'मार..' जब दर्द से कराहने की आवाज आती है तो महिला पूछती है- 'अब समझ में आई लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कैसे लगता है. जब पुलिस वाला मरता है तो कैसे लगता है. जब डॉक्टर मरता है तो.. और तुमको तफरीह करनी है. मार. इसके बाद दोबारा दूसरे यूवक को पिटने वाला यूवक पीटता है. सवाल ये है कि आखिर इस वर्दी में दिख रही ये महिला कौन है और वो युवकों को एक दूसरे से क्यों पिटवा रही है? पड़ताल में पाया गया कि ये वीडियो इंदौर के सीतलामता बाज़ार का है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला सराफा थाना की प्रभारी अमृता सोलंकी ही हैं जो अपने सख्त रवैये के लिए मशहूर हैं. अमृता सोलंकी से वायरल वीडियो के बारे में बात में पता चला कि वीडियो 20 अप्रैल का है. उन्हें शिकायत मिली थी कि तीन-चार लोग रोज ऐसे ही वहां घूमते हैं. उनको और पूरे मोहल्ले को सीख देने के लिए उन्होंने ये तरीका निकाला था. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -