Who is Anil Bishnoi: कौन हैं अनिल बिश्नोई? जो लॉरेंस की सलमान खान को दी जा रही धमकियों के बीच कर रहे ट्रेंड
अनिल बिश्नोई का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी ने इनका जिक्र किया और इन्हें काले हिरण का वास्तविक रक्षक बताया. वह पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन सबके बीच गुरुवार को अचानक सोशल मीडिया पर अनिल बिश्नोई का नाम वायरल होने लगा. इस नाम को सुनकर लोगों में जिज्ञासा आई कि आखिर ये हैं कौन.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले अनिल बिश्नोई ने अपना पूरा जीवन काले हिरण की रक्षा में समर्पित कर रखा है. 35 साल में 10 हजार से ज्यादा हिरणों की रक्षा का श्रेय दिया जाता है.
वह करीब 50 पंचायतों में अपना प्रभाव रखते हैं और अक्सर लोगों को जागरूक करते हैं कि वह काले हिरणों को बचाएं. वह लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते हैं.
इन्होंने काले हिरणों की रक्षा के लिए अभियान भी चलाया है. 200 मुकदमे दर्ज कराए हैं. इनमें से 24 केस तो अपने नतीजों तक पहुंचे और दोषियों को सजा भी मिली.
अनिल बिश्नोई अब तक काले हिरणों को पानी मिल सके, इसके लिए 60 गांव में पोखरों का निर्माण करा चुके हैं. जो जलाशय तलाब क्षतिग्रस्त थे, उन्हें ठीक कराया है.
अनिल बिश्नोई की ओर से हिरणों को बचाने की शुरुआत कॉलेज लाइफ से ही शुरू हो गई थी. दरअसल, सूरतगढ़ कॉलेज में पढ़ने के दौरान उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था.
ये कॉन्फ्रेंस में हिरणों और अन्य वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर थी. इसका असर ये हुआ कि उन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित करने का फैसला किया.
वह कहते हैं कि कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने विचार किया कि जीवन ऐसे लक्ष्य को समर्पित किया जाए जो समाज और जीवों की रक्षा के लिए हो.
अनिल बिश्नोई ने जब यह शुरू किया तो लोग साथ नहीं थे, लेकिन अब 3 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं और कुल 12 जिलों में उनका अभियान चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -