Photos: ...जब मुंबई की सड़कों पर खुद सांता क्लॉज ने बांटे मास्क और किया सैनिटाइजेशन, देखें तस्वीरें
सियान फ्रेंड सर्कल फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुर्मी इन दिनों सांता की ड्रेस पहने हुए क्रिसमस के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. एएनआई से बातचीत में कुर्मी कहते हैं, वह हर साल क्रिसमस पर गरीब बच्चों को खिलौने, चॉकलेट और उपहार बांटा करते थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने बस स्टेंड्स, ऑटो को सेनिटाइज करने का फैसला किया है और वह बच्चों और जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइज़र बांट रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने से वह अच्छा और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांता की ड्रेस पहने शख्स ने रानी लक्ष्मीबाई चौक पर लोगों को मास्क बांटे और वहां सैनिटाइजेशन किया.
सांता बने शख्स का कहना है कि, “वह हर साल बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट्स बांटता था लेकिन इस साल उसने कोविड-19 के खिलाफ जंग में योगदान देने की सोची.
क्रिसमस की तैयारी पूरे शबाब पर हैं. वहीं सड़कों पर सातां क्लॉज भी नजर आने लगे हैं. मुंबई में भी सांता क्लॉज की ड्रेस पहने एक शख्स कोविड संकट के मद्देनजर बस स्टैंड को सैनिटाइज कर रहा है और लोगों को मास्क बांटकर उन्हें इसे पहनने के प्रति जागरूक भी कर रहा है.
सांता एक ऐसा फरिश्ता है तो हर किसी की ख्वाहिशें पूरी करता है. सांता के बिना क्रिसमस सेलिब्रेशन फीका ही रहता है. सांता खुशियां बांटने वाले सच्चे और नेक दिल इंसानों का प्रतीक है. हम सबके भीतर भी एक सांता मौजूद है बस उसे पहचानिये और दूसरों के जीनव में खुशियां भर दीजिए.
क्रिसमस अपनों के साथ खुशियां बांटने का त्योहार है. इस अवसर पर हर किसी को खासतौर पर बच्चों को सांता क्लॉज का इंतजार रहता है क्योंकि सांता उनके प्यारे से चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही गिफ्ट भी लाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -