Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lunar Eclipse June 2020: यहां देखें साल के दूसरे चंद्र ग्रहण की शानदार तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में चंद्रमा की रौशनी सूरज की रौशनी जैसी दिखाई दे रही है. (तस्वीर- अभिषेक कुमार)
माना जाता है कि ग्रहण के समय की किरणें खाने को दूषित कर देती हैं. जिससे शरीर में पेट, कान और दांत संबंधी रोग हो सकता है. (तस्वीर- अभिषेक कुमार)
इसके दुष्प्रभाव और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. ग्रहण के समय भोजन नहीं करने की सलाह दी जाती है.
अंतरिक्ष में ग्रहण जहां अद्भुत खगोलीय घटना होती है वहीं धार्मिक मान्यताओं में भी इसके बारे में चर्चा मिलती है. कहा जाता है कि चंद्रमा के पीड़ित होने से चांद पर ग्रहण लगता है. इससे कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
5 जुलाई को लगनेवाला चंद्र ग्रहण भी उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. माना जाता है कि ग्रहण को नंगी आखों से नहीं देखा जाना चाहिए.
चंद्रमा जब पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश किए बिना बाहर निकल आता है तब इस घटना को उपछाया ग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण तीन तरह का होता है जिसे आंशिक, कुल और उपछाया कहा जाता है.
इस चंद्र ग्रहण को उपछाया ग्रहण कहा गया. उप छाया चंद्र ग्रहण को आंखों से नहीं देखा जा सकता. उप छाया ग्रहण लगने की सूरत में चांद पर सिर्फ हल्की परछाई नजर आती है.
इसे भारत समेत एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में देखा गया. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण करीब सवा तीन घंटे तक रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -