PHOTOS : बेहद अलग है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, टोलगेट पर भी रुकने की नहीं होगी जरूरत, इन सुविधाओं से होगा लैस
सबसे बड़े राजमार्गों में से एक होने की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) भारत के विभिन्न राज्यों के बीच रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से मुंबई का सफर महज 12 से 13 घंटे में पूरा हो सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) पुराने सभी एक्सप्रेस-वे से काफी अलग है. एक्सप्रेस-वे के लगभग 93 स्थानों पर होटल, एटीएम, फूड कोर्ट, बर्गर किंग, सबवे, मैक डोनाल्ड्स जैसे सिंगल-ब्रांड फूड, रिटेल शॉप के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं भी होंगी.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर्यावरण के अनुकूल होगा. एक्सप्रेसवे पर होने वाले वृक्षारोपण से लगभग 850 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती होने का अनुमान है.
दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस वे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पूरे एक्सप्रेस वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं लगे हैं. सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा.
इतना ही नहीं हाइवे पर चढ़ने और उतरने की जगह पर इंटरचेंज टोल लगाए गए हैं. हर 50 किलोमीटर पर एंट्री और एग्जिट के लिए गेट हैं जहां टोल ऑटोमैटिकली कट जाएगा.
मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस-वे पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसमें दुर्घटना के शिकार यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए हर 100 किमी पर पूरी तरह से सुसज्जित ट्रॉमा सेंटर और हेलीपैड उपलब्ध होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -