Seema Haider: नवरात्रि को लेकर क्या है सीमा हैदर की तैयारी? रमजान-ईद पर कही ये बड़ी बात
सीमा हैदर-सचिन मीणा की लव स्टोरी के बारे में भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी लोग अच्छी तरह से जानते हैं. नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा आईं सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. इसी साल जनवरी में इशारों-इशारों में इसकी पुष्टि की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा से सवाल किया गया कि मेहमान कब आने वाला है? इसके जवाब में सीमा ने कहा कि जब वह आने वाला होगा तो सबको पता चल जाएगा. इस दौरान वहां मौजूद वकील एपी सिंह ने कहा कि हम जब गिफ्ट लेकर जाएंगे, तो सबको मालूम हो जाएगा.
सीमा से जब पूछा गया कि चैत्र नवरात्र की क्या तैयारी चल रही है? इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, मैंने नवरात्रि पहले भी मनाई थी और अब भी मनाएंगे. 9 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस दौरान मैं व्रत रहूंगी और फलाहार भी करूंगी. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे अब पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा सीख रहे हैं.
इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान या मायके की याद आने के सवाल का जवाब देते हुए सीमा ने कहा, मैं अब अपने घर में हूं. मेरा अब सब कुछ भारत में ही है. वकील एपी सिंह को भाई बताते हुए सीमा ने कहा कि उनका मायका अब दिल्ली में है.
सीमा ने आगे कहा, मेरी अब पाकिस्तान में किसी से कोई बातचीत नहीं है. हमारा बचपन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं था. मेरे पिता टेलर थे. मेरी मां की बहुत कम उम्र में मौत हो गई थी, इसलिए हमें उन्हें लेकर कुछ भी याद नहीं है. सिर्फ फोटो में ही देखा है. मेरे पिता अंतिम समय तक मेरे साथ रहे हैं.
रमजान और ईद से जुड़ी यादों के सवाल का जवाब देते हुए सीमा ने कहा, इन त्योहारों को लेकर कोई खास यादें नहीं हैं, जिन्हें शेयर किया जाए. रमजान चल रहा है, लोग रोजे रख रहे हैं. मैं तो पिछले दो साल से हिंदू धर्म में हूं तो मैंने रमजान-ईद नहीं मनाया है. दो साल पहले तक रमजान और ईद दोनों ही मनाते थे. हालांकि, अब हम सनातनी हैं, तो होली, दिवाली जैसे त्योहार मनाएंगे.
इंटरव्यू के दौरान सवाल हुआ कि क्या सचिन कोई काम कर रहे हैं? सीमा पर ने कहा, हां, अभी तो वह काम पर जा रहे हैं. हालांकि, इस बीच वकील ने कहा कि अभी तो दोनों की शादी हुई है, तो इन्हें टाइम बिताने दें. गिफ्ट मिले हैं और उन्हें यूज करने दें. शादी के बाद इतनी जल्दी कोई काम पर कहां जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -