Seema Haider News: क्या सीमा हैदर ने सेना के जवानों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट? खुद ही कुबूल की सच्चाई
शुक्रवार (21 जुलाई) को सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास एक दया याचिका दायर की थी और उनसे अनुरोध किया कि उसे अपने 4 बच्चों और सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने की इजाजत दी जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, यूपी एटीएस की तरफ से इस बाबत सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा से पूछताछ भी की गई. इससे पहले यूपी पुलिस भी दोनों से पूछताछ कर चुकी है.
सीमा ने मीडिया के सामने इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने सेना में किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी है. उन्होंने कहा, मैं फेसबुक नहीं चला रही थी और न ही मेरे पास फोन है.
सीमा ने कहा, मेरी आईडी में कुछ पांच लोग थे. इनमें एक सचिन था और बाकी सचिन के खास दोस्त. अब मेरी आईडी में लाखों लोगों की रिक्वेस्ट आ रही है और मेरे नाम से कई लोगों ने आईडी भी बना ली है.
सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगीं. वह अपने चारों बच्चों को भी अपने साथ भारत लेकर आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -