Avatar: The Way of Water: पुदुचेरी के स्कूली बच्चों ने दिखाई कलाकारी, वेस्ट मटेरियल से बनाए अवतार मूवी के कैरेक्टर, देखें तस्वीरें
Avatar: The Way of Water फिल्म 16 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई है. इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि में देखा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलियामेडु गवर्नमेंट स्कूल के छात्रों ने डायरेक्टर जेम्स कैमरून के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. इससे पहले इन्हीं छात्रों ने तमिलिसाई की भी एक मूर्ति बनाई थी, जिसकी काफी लोगों ने तारीफ की थी.
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' फिल्म 16 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई है. इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि में देखा जा सकता है. पुदुचेरी के बच्चों ने फिल्म के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने के लिए अवतार के लीड कैरेक्टर-नेयतीरी, जेक सूली और द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स की मूर्तियां बनाई.
एक खबर के अनुसार 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' फिल्म का प्रोडक्शन बजट ही 250 मिलियन अमरीकी डॉलर (20 अरब) तक माना जा रहा है.
साइंस फिक्शन बेस्ड ब्लॉकबस्टर अवतार की स्क्रीन प्ले कैमरन और जोश फ्रीडमैन ने लिखी है.
20वीं सेंचुरी स्टूडियो ने 16 दिसंबर 2022 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में फिल्म रिलीज की. कई सिनेमाघरों में यह सुबह 4 बजे से ही दिखाई जा रही है.
डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले वीकेंड में करीब 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3,598 करोड़ को पार कर चुका है.
इस फिल्म में फ्यूचर की दुनिया दिखाई है. इंसानों के पास 2154 में किस तरह के हवाई जहाज होंगे, किस तरह की टेक्नोलॉजी होगी, फिल्म में दिखाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -