Shab-e-Barat 2023: इबादतों, मुबारकों की पाक रात शब-ए-बारात में उठे दुआ के लिए हाथ...भारत, तुर्किए और US से आई तस्वीरें
शब-ए-बारात के मौके पर कश्मीरी शिया मुस्लिमों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने रिश्तेदारों की कब्रों पर मोमबत्तियां जलाईं और दुआ की. मुसलमान लोग इस दिन अल्लाह के प्यारे हो चुके अपने लोगों की मुक्ति के लिए अपने कब्रिस्तान जाते हैं और यह भी यकीन है कि शब-ए-बरात की रात भर अल्लाह से दुआ करने से सारे गुनाह माफ हो जाएंगे. (फोटो-AP)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुस्लिम समुदाय मानता है कि इस दिन की गई इबादत का सबाब अधिक मिलता है. इस्लामिक कैलेंडर में माह -ए-शाबान को बहुत पाकीजा और मुबारक माना जाता है.कुछ क्षेत्रों में इस त्योहार के अनुष्ठानों में दुआओं के साथ एक उत्सव रात भर चलता है. इस दिन कब्रिस्तानों की सजावट देखते ही बनती है. (फोटो-AP)
पाक शब-ए-बारात की तैयारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग ढाका में एक कन्फेक्शनरी से पारंपरिक खाने-पीने की चीजें खरीदते हुए. मुसलमान शब-ए-बारात को 3 सबसे पाक रातों में से एक मानते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह वह वक्त है जब सबसे ताकतवर अल्लाह पाक आने वाले साल के लिए सभी इंसानों की किस्मत का फैसला उनके रिज़्क या रोजी-रोटी के लिए करता है.(फोटो- Getty)
ये त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है. बीते महीने भयंकर भूकंपग्रस्त तुर्किए में भी शब-ए- बारात मनाया गया. तुर्किए के दक्षिणी प्रांत हाते के एक स्टेडियम में अस्थायी तौर पर तम्बू में बनाई गई मस्जिद में लैलातुल-बारात के दौरान दुआ करते और नमाज पढ़ते हुए तुर्किए के लोग.(फोटो- Getty)
पाकिस्तान के कराची में भी मंगलवार (7 मार्च) को लैलातुल अल-बारात के मौके पर मुसलमान वादी-ए-हुसैन कब्रिस्तान में अपने रिश्तेदारों की कब्र पर कुरान पढ़ते हुए. इस पाक रात में पूरी रात भर मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है.(फोटो- Getty)
कराची में लैलातुल अल-बारात के मौके पर वादी-ए-हुसैन कब्रिस्तान में एक बच्ची अपने रिश्तेदारों की कब्र पर मोमबत्ती जलाते हुए. इस रात में परवरदिगार से लोग अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. (फोटो- Getty)
संयुक्त राज्य अमेरिका के मैरीलैंड में लैलातुल अल-बारात के पाक मौके पर दियानेट सेंटर (Diyanet Center) में नमाज अदा करते हुए. मुस्लिम समुदाय में मान्यता है कि उनके अल्लाह को प्यारे हो गए अपने इस रात अपने घर आ सकते हैं, इसलिए इस त्योहार पर मीठा बनाया जाता है. (फोटो- Getty)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -