In Pics: जानिए- चुनाव नतीजों की आमद के साथ कैसा है शाहीन बाग का माहौल?
पुलिस ने शाहीन बाग में सिक्योरिटी बेहद टाइट की हुई है और किसी भी शख्स को बिना चेकिंग के प्रदर्शन स्थल की तरफ जाने नहीं दिया जाता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी काफी आगे निकल चुकी है.
शाहीन बाग इलाके के सभी पांचों पोलिंग बूथ ओखला सीट में ही आते हैं. शाहीन बाग में भारी मतदान भी देखने को मिला था.
बता दें कि ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह आगे चल रहे हैं. ओखला सीट पर शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे आंदोलन का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन पूरे चुनाव में बड़ा मुद्दा बना रहा. आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और शाहीन बाग में महिलाओं ने मौन रहने का फ़ैसला किया है.
यह प्रदर्शन कानून व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है. दिल्ली पुलिस परेशान है क्योंकि हाल ही में एक युवक ने यहां पहुंचकर हवाई फायरिंग की थी जिसके चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 58 दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कोई आदेश तो नहीं दिया लेकिन सख्त टिप्पणी जरूर की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -